मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

60 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण,यातायात नियमांे की जानकारी दी


                बाड़मेर ,05 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन डाक बंगला परिसर मंे वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण करने के साथ यातायात नियमांे की जानकारी दी गई।
                इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने कहा कि हर व्यक्ति को यातायात नियमों की जानकारी होना जरूरी है। वाहन चालक यातायात नियमांे की पालना करें तो काफी हद तक सड़क हादसांे पर अंकुश लग सकता है। महज थोड़ी सी लापरवाही के कारण कई बार बड़े हादसे हो जाते है। उन्हांेने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। जिन वाहन चालकों को दृष्टि दोष है उन्हें नियमित अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। उन्हांेने वाहन चालकांे को यातायात नियमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान चिकित्सा विभाग के सहयोग से 60 वाहन चालकांे की आंखांे की जांच की गई। परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, परिवहन उप निरीक्षक दलपत खिंची ने यातायात नियमांे के विविध पहलूआंे के बारे मंे अवगत कराया। इसी तरह विभिन्न विद्यालयांे मंे परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालयांे को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी गई।
चित्रकला प्रतियोगिता आजः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...