गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

ऋण माफी शिविरांे का आगाज, किसानांे को बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र


बाड़मेर मंे शुक्रवार को रामसीन एवं राणीगांव मंे आयोजित होंगे ऋण माफी शिविर

                बाड़मेर, 07 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति बायतू पनजी से ऋण माफी शिविरांे की शुरूआत हुई। इस दौरान 79 किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। ऋण माफी प्रमाण पत्र मिलने से किसानांे के चेहरे खिल उठे।
                राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना-2019 के प्रथम चरण के तहत गुरूवार को बायतू पनजी मंे आयोजित ऋण माफी शिविर के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने 79 किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का ऋण माफ करने का कार्य किया है। उन्होंने राजस्थान की वर्तमान सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय बढाने तथा किसान एवं आम नागरिक की खुषहाली के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब गरीबों को मिलने वाला गेहूं एक रूपए  किलो में दिया जाएगा। एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता तीन हजार रूपए मिलेगा। उन्होंने सरकार को जन हितैषी एवं आम आदमी के सुख दुख में भागीदार रहने वाली बताते हुए कहा कि बेटा एवं बेटी को समान माने। साथ ही दोनांे को आवष्यक रूप से षिक्षा से जोड़े।
                जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि यह बेहद खुषी की बात है कि बायतू पनजी से इस अभियान की शुरूआत हुई है। उन्हांेने कहा कि जिले की 283 ग्राम सेवा सहकारी समितियांे मंे ऋण माफी षिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने इस दौरान किसान ताजाराम को सबसे अधिक ऋण 96794 रूपए माफ होने के लिए व्यक्तिषः षुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान प्रधान गेरोदेवी, सरपंच जीयो देवी, पूर्व प्रधान सिमरथाराम,पूर्व सरपंच खेताराम,तहसीलदार ममता लहूआ, विकास अधिकारी अमित चौधरी,मनीष चौधरी समेत दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
रामसीन एवं राणीगांव मंे षिविर आज : राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत शुक्रवार को रामसीन एवं राणीगांव मंे ऋण माफी शिविरों का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...