गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

अग्नि पीड़ित चार परिवारों को 72 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत


जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक दिन मंे स्वीकृत की आर्थिक सहायता

                बाड़मेर, 07 फरवरी। जिला प्रशासन ने भूरटिया गांव मंे बुधवार को हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए 72700 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति की है।
                भूरटिया गांव मंे बुधवार को हुई आगजनी मंे चार परिवारों को नुकसान हुआ था।  इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को इन परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 72 हजार 700 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। इस आगजनी में रेशमाराम की 13 बकरियांे की मौत हो गई थी। इसके अलावा आवासीय एवं घरेलू सामान की क्षति हुई।
                उपखंड अधिकारी की अभिशंषा पर उसको 49 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।  इसी तरह रिडमल राम , गोमदा राम एवं कुंपा राम को आवासीय क्षति होने एवं घरेलू सामान का नुकसान होने पर 7900-7900 कुल 23700 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...