शनिवार, 5 जनवरी 2019

निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखों के अंतिमीकरण के संबंध मंे बैठक सोमवार को


                बाड़मेर, 05 जनवरी। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव लड़ने वाले अभ्यथिर्यो की ओर से निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखो का अंतिमीकरण कर प्रस्तुत करने से पूर्व उनसे संबंधित लेखा समाधान बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल मंे होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक में व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल सहित चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी, अभिकर्ता उपस्थित रहेगें। इस दौरान निर्वाचन व्यय से संबंधित अन्तिम लेखे प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर विचार विमर्श करते हुए समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिवस के भीतर अपने लेखे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने अनिवार्य है। इन लेखांे के साथ निर्वाचन से संबंधित व्यय के लिए खोले गये बैंक खाते का विवरण एवं शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...