बुधवार, 9 जनवरी 2019

एमसीआई के निर्देशांे के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें: गुप्ता




जिला कलक्टर ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्हांेने निर्माण कार्य मंे तेजी लाने एवं भारतीय मेडिकल परिषद के निर्देशांे के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मेडिकल कालेज परिसर मंे प्रशासनिक एवं अकादमिक खंड, गर्ल्स एवं बायज हास्टल, स्टाफ क्वाटर के प्रगतिरत कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसियांे के प्रतिनिधियांे को निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने की अवधि निर्धारित करते हुए उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। ताकि एमसीआई टीम के दौरे से पहले उसके निर्देशांे के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं की जा सके। उन्हांेने प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियांे की टीम को कार्य योजना बनाकर उनको अवगत कराने के लिए कहा। जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कालेज के विभिन्न चरणांे, लागत एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के साथ कालेज के मानकांे के अनुरूप एवं अधूरी व्यवस्थाआंे को दुरूस्त करें।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कालेज के प्रत्येक ब्लाक मंे पहुंचकर निर्माण कार्य, आधारभूत सुविधाआंे के बारे मंे जाना। उन्हांेने निर्माणाधीन भवन मंे बिजली, पानी, सीवरेज सिस्टम, सफाई व्यवस्था, चिकित्सकीय उपकरण स्थापित करने के बारे मंे जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि भवन निर्माण पूर्ण होने के साथ उसको हैंड ओवर करने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने विभागीय अधिकारियांे एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियांे की बैठक लेकर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के संबंध मंे निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने मेडिकल कालेज के नक्शे का अवलोकन करने के साथ विभिन्न चरणांे मंे संपादित होने वाले कार्य के बारे मंे जानकारी ली। कार्यकारी एजेंसी के महाप्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक मोहम्मद अलीम ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.डी.एन.सोनी, तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप मितल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सी.एल.,खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...