बुधवार, 9 जनवरी 2019

विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी: सुद


                बाड़मेर, 09 जनवरी। महिलाआंे के सशक्तिकरण से देश का सही विकास होगा। कौशल संबंधित प्रशिक्षण से महिलाआंे एवं युवाआंे मंे आत्म विश्वास बढ़ता है। कंप्यूटर एवं सिलाई कौशल प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे श्रीमती प्रिति सुद ने यह बात कही। साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के सहयोग से ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की ओर से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
      इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिति सुद ने कहा कि इस तरह के कौशल प्रशिक्षण से महिला सशक्तिकरण के साथ उनकी आर्थिक स्थिति मंे सुधार आता है। कंप्यूटर एवं सिलाई कौशल प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्रांे का वितरण ग्राविस की सचिव श्रीमती शशि बहन की अध्यक्षता एवं साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड ललित प्रताप सिंह तथा अनिता बहन के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित हुआ। इस दौरान ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की सचिव श्रीमति शशि बहन ने कहा कि इस शिविर के जरिए करीब 400 प्रतिभागी लाभांवित हुए है। इससे इनकी एवं इनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ललित प्रतापसिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग मंे कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक हो गया है। मौजूदा समय मंे समस्त कार्य कंप्यूटर के जरिए किए जाते है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे इसकी महत्ती आवश्यकता है। इस दौरान श्रीमती अनिता ने प्रतिवेदन पेश करते हुए बताया कि पांच केन्द्रांे पर 400 लोगांे को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर लाभार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। केन्द्र समन्वयक चेनाराम ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...