बुधवार, 9 जनवरी 2019

रिफाइनरी से प्रभावित खान धारकांे को नई नमक खानांे का आवंटन होगा


प्रभावित 158 खान धारकांे को खान आवंटन संबंधित तैयारियांे पूरी करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 जनवरी। पचपदरा मंे रिफाइनरी से प्रभावित 158 खान धारकांे को राज्य सरकार के निर्देशानुसार नई नमक खानांे का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए खान आवंटन संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी करवाई जाए। जिला मुख्यालय पर लवणीय क्षेत्र मंे पूर्व आवंटन विस्थापन कार्यवाही समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
       इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारी अगले गुरूवार तक खान आवंटन संबंधित तैयारियां पूरी कर लें। प्रभावित खान धारकांे को भी सूचित करते हुए नई खान आवंटन के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा जाए। बैठक मंे विचार-विमर्श के उपरांत खान आवंटन के लिए 19 जनवरी को शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। इस दौरान खान आवंटन, म्यूटेशन, नो डयू प्रमाण पत्र के साथ खान मालिकांे से जुड़े विभिन्न बिन्दूआंे पर चर्चा हुई। इस दौरान बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी 198 खान धारकांे को नवीन खानांे के आवंटन की प्रक्रिया संपादित करेगी। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, बालोतरा उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, डीडवाना उपखंड अधिकारी उतमसिंह, उद्योग विभाग के उप निदेशक के.के.पारीक, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के.गुप्ता,उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.आर.मेहरा, सांभरा आशापुरा नमक उत्पादक विकास समिति के अध्यक्ष पारसमल खारवाल,सुरेश नारायण खारवाल, दत्ताराम एस खारवाल एवं एडवोकेट महेश कुमार खारवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...