सोमवार, 28 जनवरी 2019

सेवा निवृत होने वाले कार्मिक बीमा दावा प्रपत्र ऑन लाईन प्रस्तुत करें


       बाडमेर, 28 जनवरी। जिन कार्मिकों की जन्मतिथि 1 अप्रेल, 1959 से 31 मार्च, 1960 के मध्य है वे कार्मिक अपनी राज्य बीमा पालिसी का भुगतान प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी, 2019 तक अपने बीमा दावा प्रपत्र आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से ऑन लाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर के कार्यालय में आवश्यक रूप से भिजवाएं।
       राज्य बीमा एवं प्रा0नि0वि0 के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सेवा निवृत होने वाले कार्मिक राज्य बीमा पालिसी के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑन लाईन प्रस्तुत करें। साथ ही सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी दावा प्रपत्र ऑनलाईन फारवर्ड करें एवं दावा प्रपत्र की हार्ड कॉपी 31 जनवरी,2019 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल आफिसर्स जिनकी सेवा निवृति आयु 60 से 62 वर्ष कर दी गई है उनकी बीमा पालिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 60 एवं 62 वर्ष हो जायेगी। अतः उन्हें अब परिपक्वता दावा भुगतान 1 अप्रेल, 2021 एवं 1 अप्रेल, 2022 से किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...