सोमवार, 28 जनवरी 2019

जिला परिषद की बैठक आयोजित,विभागीय अधिकारियांे को दिए निर्देश


जन कल्याणकारी योजनाआंे को प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश

       बाड़मेर, 28 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य जन समस्याआंे से जुड़े हुए मुददांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक हेमाराम चौधरी, अमीन खान, मेवाराम जैन, मदन प्रजापत एवं पदमाराम मेघवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
       इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मनरेगा से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा मंे कार्य स्वीकृत करने के साथ सुनिश्चित करें कि श्रमिकांे को समय पर मजदूरी का भुगतान मिले। उन्हांेने कहा कि बीएसआर दरांे को संशोधित किया जाए। उन्हांेने किसानांे को फसल बीमा योजना से लाभांवित करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर दखलदांजी की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि बीमा कंपनियां किसानांे को राहत प्रदान करवाने के बजाय टालमटोल नीति अपना रही है। जबकि बाड़मेर जिले मंे इस वर्ष पूरा खराबा होने के साथ अकाल की स्थिति है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पेयजल योजनाआंे का सुचारू संचालन करने के साथ बाटाडू के कुएं की दुरस्तीकरण के निर्देश दिए। उन्हांेने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की क्रियान्विति के लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं एक ग्राम पंचायत का कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही दूसरी ग्राम पंचायत मंे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक की शुरूआत मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद की बैठक मंे ऐसे मुददांे पर चर्चा की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत संबंधित ग्राम पंचायत मंे कार्य पूरा होने के उपरांत भी दूसरे स्थान पर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्हांेने कहा कि सौभाग्य योजना मंे प्रत्येक घर को विद्युतीकृत करने का प्रावधान किया गया है। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं चौहटन विधायक पदमाराम ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की क्रियान्विति मंे अनियमितता बरतने की बात कही। उन्हांेने कहा कि कई स्थानांे पर कई घरांे को विद्युतीकरण करने से पीछे छोड़ दिया गया है। विधायक हेमाराम चौधरी ने बीएसआर की दरांे को संशोधित करने की जरूरत जताई ताकि विकास कार्य करवाए जा सके। उन्हांेने सही तरीके से क्रियान्वयन के अभाव मंे आरओ प्लांट की योजना विफल होने की बात कही। शिव विधायक अमीन खान ने पर्याप्त संसाधनांे एवं बजट के अभाव मंे पेयजल योजनाआंे के संचालन मंे आ रही दिक्कत से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि अच्छे तालाबांे की नरेगा मंे खुदाई करवाई जाए। ताकि पर्याप्त मात्रा मंे बारिश का पानी एकत्रित हो सके। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे मंे शुरूआती स्थल पर पानी के प्रवाह की गति बढाई जाए, ताकि अंतिम स्थान पर पानी पहुंच सके। उन्हांेने टैंकरांे से जलापूर्ति का भुगतान बकाया होने, पद रिक्कता एवं अंतिम छोर पर बसे गांवांे मंे टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति करने के मामले उठाए। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने जन समस्याआंे से अवगत करवाया। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने विद्युत कनेक्शन के एवज मंे ठेकेदार पर राशि वसूलने का आरोप लगाया। इस पर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि अनियमितता बरतने पर अब तक 16 सब कांट्रेक्टर्स को हटाया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बैठक मंे लिए गए निर्णयांे से जिला कलक्टर को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद 100 ग्राम पंचायतांे मंे करीब 4000 कार्य नरेगा मंे स्वीकृत किए गए है। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने जनता जल योजना, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने लंबे समय बाद भी ओपन वैल का कार्य नहीं होने का मामला उठाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से फसल बीमा योजना मंे अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले के अधिकांश गांवांे मंे अकाल की स्थिति है। जिला प्रशासन की ओर से राहत प्रबंधन की दिशा में प्रयास किए जा रहे है। बैठक मंे उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधान, विकास अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...