शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

प्रत्येक मतदाता की मतदान प्रक्रिया मंे भागीदारी जरूरीःगुप्ता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले भर मंे हुआ कई कार्यक्रमांे का आयोजन

बाड़मेर, 25 जनवरी। प्रत्येक मतदाता की मतदान प्रक्रिया मंे भागीदारी जरूरी है। सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव मंे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण मंे भागीदार बनता है। उन्हांेने लोकतंत्र मंे भागीदारी की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मंे नहीं जुड़े है वो संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम जुड़वाएं। साथ ही प्रत्येक चुनाव मंे मतदान अवश्य करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने निर्वाचन आयोग के गठन के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्हांेने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हांेने मतदाता की पात्रता, मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने एवं संशोधित करने की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर 1950 वोटर हैल्प लाइन की स्थापना की गई हैं। जहां पर कोई भी नागरिक अपने सुझाव दर्ज करवा सकता है। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया ,विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, प्राचार्य मगाराम चौधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन से हुई। इस दौरान नए मतदाताआंे को बेज वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई 51 मीटर लंबी फड़ का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ सम्मानः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2018 एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सुपरवाइजर केसरदान चारण, शैतानसिंह,जसाराम, पूनमाराम, मोहनलाल, भूअ निरीक्षक रणछोड़दास सोनी, मोहनलाल, बीएलओ अशोक कुमार गोयल, श्रीमती मीनाश्री, जफर खान, डूंगराराम, रामेश्वर भार्गव, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोतम पंवार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, व्याख्याता मुकेशचन्द्र व्यास, प्रोगामर कमलेश कुमार, सूचना सहायक गुरमेलसिंह एवं मोहम्मद असलम, आईईसी कंसलटेंट अशोक राजपुरोहित, श्रीमती रामेश्वरी चौधरी, कमल किशोर सिंहल जोधपुर मिष्ठान भंडार, धारा संस्थान के महेश पनपालिया एवं आईटीआई के समूह अनुदेशक पीतांबर डलोरा,सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे राबाउमावि मालगोदाम रोड़ की कक्षा बारहवीं की छात्रा मीना को प्रथम आरती एवं अनिता को द्वितीय तथा करिश्मा धारीवाल को तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता मंे एमबीसी राजकीय महिला विद्यालय की छात्रा जयश्री छंगाणी को प्रथम, मुस्कान जैन को द्वितीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह प्रिया पारवानी, श्री गणेश विद्या मंदिर को स्वीप गतिविधियांे, निबंध प्रतियोगिता मंे मुभीछा राउमावि गांधीचौक के छात्र हरिप्रतापसिंह को प्रथम, हरीश कुमार को द्वितीय, तनेराज एवं वीरेन्द्र कुमार को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया।
शपथ दिलाईः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...