गुरुवार, 3 जनवरी 2019

विकास कार्याें का निरीक्षण, अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करें


जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश

                बाडमेर, 03 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र मंे विभिन्न विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने मनरेगा कार्याें पर अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गडरारोड़ पंचायत समिति की जीणे की बस्ती मंे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थी सुगणो देवी से आवास निर्माण के बारे मंे जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने गडरारोड़ कस्बे मंे इंटरलांकिग सड़क का निरीक्षण करने के साथ परंपरागत जल स्त्रोत टांकांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे से रूबरू होकर जल संरक्षण, रोजगार तथा विकास योजनाआंे की क्रियान्विति के बारे मंे पूछा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, विकास अधिकारी सुनीता परिहार, सहायक अभियंता विजय चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने गडरारोड़ पंचायत समिति के कार्मिकांे को विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने विकास अधिकारी सुनीता परिहार को प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे दो-दो सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने एवं मनरेगा मंे आगामी दिनांे मंे 8 हजार श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें से अधिकाधिक पात्र लोगांे को लाभांवित करवाने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने गडरारोड़ पंचायत समिति मंे प्रगतिरत विकास कार्याें के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...