गुरुवार, 3 जनवरी 2019

राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ट कार्यक्रमों को शामिल करें: गुप्ता


बाड़मेर जिले मंे उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

                बाडमेर, 03 जनवरी। गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह के दौरान आदर्श स्टेडियम मंे माकूल कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गणतंत्र दिवस की तैयारियांे संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करें। उन्हांेने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण के जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों तथा शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप रूप से आमन्त्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जाए। उन्होने सेना, वायुसेना, बीएसएफ, पुलिस एवं सिविल सेवा के सेवानिवृत अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने मुख्य समारोह के दौरान राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं उल्लेखनीय कार्याें की झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए।
                इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी की तैयारियां समय पर प्रारम्भ कर दें। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। ध्वजारोहण संबंधित समस्त तैयारियां नगर परिषद आयुक्त एवं रिजर्व निरीक्षक पुलिस लाइन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के लिए खुली जिप्सी की व्यवस्था करने, मार्च पास्ट के लिए संबंधित टूकड़ियांे से संबंधित विभागांे को सूचित करने को कहा गया। सामूहिक गान, परेड एवं व्यायाम का रिहर्सल 13 जनवरी से रासीमावि स्टेशन रोड़ एवं सामूहिक परेड की तैयारी आदर्श स्टेडियम मंे 17 जनवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, व्यायाम, सामूहिक गान एवं परेड की समुचित रिहर्सल करने एवं मुख्य समारोह के दौरान माइक की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने 26 जनवरी की पूर्व संध्या एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त राजकीय कार्यालयांे एवं संस्थाआंे के भवनांे, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आवास तथा शहर के चौराहांे पर लाइटिंग करने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त को दिए।
                गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य, गैर दलांे की प्रस्तुति के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन एवं जिला क्रिकेट संघ के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे क्रिकेट मैच आयोजित होगा। इसके उपरांत सांय 7 बजे राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमंे स्थानीय राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयांे के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। मुख्य समारोह के दौरान उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करवाने के लिए प्रस्ताव 20 जनवरी तक अपर कलक्टर को भिजवाए जा सकते है। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, केयर्न इंडिया तथा राजवेस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...