शनिवार, 12 जनवरी 2019

रविवार को मतदान केन्द्रों पर लगेंगे विशेष शिविर


                बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 जनवरी रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मतदाता सूचियांे मंे नाम जोड़ने एवं संशोधन करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय मंे 25 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमे अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके योग्य वंचित नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। इस अभियान में विशेष रूप से 18 से 19 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं, नवयुवतियों के मतदाता सूचियों में नाम जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विशेष शिविरांे मंे बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे पूरे दिन मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, संशोधन करने, विलोपन करने का कार्य सम्पादित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने आमजन से आग्रह किया है कि वे 13 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष शिविर में अपने अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं। इस दौरान सभी प्रकार के आवेदन मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विशेष शिविर मंे कोई बीएलओ अनुपस्थित रहा अथवा कार्य के प्रति लापरवाही बरती तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित रहने के साथ प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर से भी पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियांे को नियुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...