गुरुवार, 10 जनवरी 2019

आमजन की सुनी परिवेदनाएं, चार अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी

                बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने आमजन की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई मंे कुछ प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। कई प्रकरणांे मंे आमजन को राहत प्रदान करके साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने चार अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट देने के साथ विभिन्न प्रकरणांे मंे दोषियांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर शहर एवं ग्रामीण इलाकांे मंे पेयजल संकट एवं विद्युत कनेक्शन करवाने, कटान रास्ता खुलवाने, सीमांकन, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने, पालनहार योजना से लाभांवित करवाने एवं पुलिस से संबंधित मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई करने समेत विभिन्न प्रकार की 152 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने प्रत्येक परिवादी की परिवेदनाएं सुनते हुए समस्या समाधान के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को 17 सीसीए मंे नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान दीनगढ़ मंे विद्युत कनेक्शन के एवज मंे रूपए मांगने की शिकायत सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर गुप्ता ने शहर के विभिन्न इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को दिए। उन्हांेने उंडू मंे सिवाय चक भूमि पर मकानांे के निर्माण की जांच शिव उपखंड अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की फर्जी टीसी की शिकायत की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई मंे राणीगांव निवासी पोकराराम ने मनरेगा योजना के तहत टांका निर्माण मंे पूरी सामग्री नहीं देने, बरकतखान ने डिमार्केशन के बिना उसके खेत मंे सड़क का निर्माण करवाने समेत कई ग्रामीणों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने सेड़वा इलाके मंे डिस्काम को भूमि हस्तातंरित हुए बिना जीएसएस का निर्माण शुरू करने एवं लापरवाही बरतने पर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट एवं अधिशाषी अभियंता देदाराम को 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस मामले की जांच के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे कमेटी गठित करते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह खान विभाग के खनि अभियंता को सतर्कता समिति मंे दर्ज थोब मंे अवैध खनन के मामले मंे मौके पर जाकर जांच नहीं करने एवं लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति मंे दर्ज प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, तहसीलदार जगदीश सिंह आशिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हाथोंहाथ जुड़वाया आधार नंबर : जन सुनवाई के दौरान आधार नंबर नहीं जुड़ने के कारण छात्रवृति मिलने मंे दिक्कत होने संबंधित परिवेदना पर जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर ही आधार नंबर जुड़वाकर परिवादी को राहत प्रदान की गई। इसी तरह पुनियो का तला निवासी एक ग्रामीण का मनरेगा जोब कार्ड तैयार करवाया गया।
तहसीलदार करेंगे आकस्मिक निरीक्षण : जिला कलक्टर ने मारूड़ी मंे खनन क्षेत्र मंे पानी की छिड़काव की पृष्टि के लिए बाड़मेर तहसीलदार को आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। अवैध खनन संबंधित शिकायत की बाड़मेर तहसीलदार एवं खनि अभियंता को जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
पेंशन सूचियांे का सत्यापन करवाएं : जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जन सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकास अधिकारियांे को पेंशन सूचियांे का सत्यापन करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को संवत 75 की आदान अनुदान सूचियां तैयार करने संबंधित निर्देश देने के साथ संवत 74 की आदान अनुदान की सूचियां तैयार करने के लिए राजस्व टीम को बधाई दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, विशेष शिविर आयोजन तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कार्य मांगो विशेष अभियान के दौरान ग्रामीणांे को मनरेगा मंे रोजगार उपलब्ध करवाने तथा जोब कार्ड वगैरह जारी करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...