गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

बाड़मेर जिले में 2194 मतदान केन्द्रों पर आज होगा मतदान


                बाड़मेर, 06 दिसंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 2194 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल होगा। जिसके डिस्पले पर मतदाता उनकी ओर से दिये गये मत को 7 सेकेण्ड तक देख सकेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर एवं दबाव के मतदान करें।
                जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बाकोडिया, रामचन्द्रुडू, डा. अमित सैनी, पुनीत गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम की उपस्थिति में बाड़मेर, बायतु, चौहटन, गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी हुई। इससे पहले इन मतदान दलों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक गोपनीयता एवं निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाएं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल सेक्टर ऑफिसर को सूचित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय कार्य है जिसे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार भली भांति निष्पादित किया जावें। उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ करवाने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में संबंधित कार्मिकों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान जिले में किये गये सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रबंध के बारे में जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने एवीएम से मतदान संबंधी सावधानियां एवं आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। इन मतदान दलों को प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी एवं मांगूसिंह राठौड़ ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
पहली बार होगा वीवीपेट का इस्तेमाल : विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल होगा। इस संबंध में मतदान दलों को निर्देश दिये गए है कि वे वीवीपेट को खोलने का प्रयास नहीं करें। वीवीपेट ऐसे स्थान पर रखी जाए, जहां स्क्रीन पर सीधी रोशनी नहीं पड़े। वीवीपेट में बैटरी कमजोर होने या पेपर रोल खत्म होने पर डिस्पले पर सूचना आएगी, तभी बैटरी एवं पेपर रोल बदला जावें।
मतदान केन्द्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल: विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान अधिकर्ता एवं मतदाता अपने मोबाइल मतदान केन्द्र में नहीं ले जा सकेगें। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी की होगी।
दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार विधानसभा चुनाव में दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किये है। जिले में 14925 दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों पर पहंुचाने के लिए वाहनों के अलावा 153 व्हील चेयर्स की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों को उनके घर से मतदान केन्द्रों तक पहंुचाने तथा मतदान के बाद वापिस उनके घर पहंुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये है।
विधानसभा चुनाव की सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से तत्काल होगी अपडेट : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग सिस्टम राजएसएमएस को अपडेट रखा जायेगा। इसके लिए सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी का पंजीयन होगा। मतदान दलों का अपने मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना, मतदान के दिन मोक पोल की सूचना एवं मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपडेट करनी होगी। इसके अलावा मतदान प्रातः 9 बजे तक, 11 बजे तक, 1 बजे तक, 3 बजे तक, 5 बजे तक, 6 बजे तक तथा मतदान समाप्ति की सूचना अपडेट करनी होगी तथा अंत में अंतिम मतदान प्रतिशत की सूचना देनी होगी। मतदान दल वापस अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना भी अपडेट करनी होगी।
70 संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कासिं्टग होगी : संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग लाइव वेब कासिं्टग करवाएगा। पहली बार 3 मेगा पिक्सल आईटी कैमरों के जरिए वेब कासिं्टग करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2018 में चयनित मतदान केंद्रों से लाइव वेब कासिं्टग को जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण लाइव देख सकेंगे।
मतदाता ने की झूठी घोषणा तो मिलेगी 6 माह की सजा : विधानसभा चुनाव ईवीएम से मतदान के बाद अगर किसी मतदाता ने वीवीपेट की पर्ची पर उसकी ओर से दिए गए मत का अन्य अभ्यर्थी को जाने का आरोप लगाया तो उसको लिखित घोषणा के बाद परीक्षण मत देने की अनुमति दी जाएगी। यदि मतदाता द्वारा घोषणा (अनुलग्नक-15) मे गलत, झूठी घोषणा पाई जाती है, तो सम्बधिंत मतदाता के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता की धारा 177 के अन्तर्गत छः माह कारावास अथवा एक हजार रू. अर्थदण्ड या दोनो सजा दिये जाने का प्रावधान है।
यह है मतदाताओं की स्थिति :- बाड़मेर जिले में 1662627 मतदाता है, इसमें 6 मतदाता ट्रांसजेडर एवं 1218 मतदाता सर्विस वोटर है।
विधानसभा
मतदान केन्द्र
पुरूष मतदाता
महिला मतदाता
कुल मतदाता
शिव
402
136266
117553
253819
बाड़मेर
291
123279
110001
233281
बायतु
329
114736
101903
216639
पचपदरा
243
117859
106435
224296
सिवाना
277
128843
113736
242581
गुड़ामालानी
326
121677
107101
228778
चौहटन
326
139405
122609
262015
योग
2194
882065
779338
1661409


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...