गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

विधानसभा चुनाव के लिए 14688 कार्मिक नियोजित


                बाड़मेर, 06 दिसंबर। बाड़मेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए इस बार 14688 कार्मिकों को नियोजित किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए 9835 कार्मिको को मतदान दलों में नियोजित किया गया है। इसके अलावा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 4853 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में 2189 मतदान केन्द्रों एवं 5 सहायक मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय एवं दिव्यांगों के लिए रेम्प की व्यवस्था की गई है। जहां पर विद्युत व्यवस्था नहीं है, वहां पर जनरेटर एवं पेट्रोमेक्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 1661409 फोटो युक्त मतदाता पर्चियों में से 5 दिसम्बर तक 1631739 पर्चियों का वितरण बीएलओ के माध्यम से करवा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...