रविवार, 11 नवंबर 2018

राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का करे पालन : यादव


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों  के साथ बैठक संपन्न

                बाड़मेर, 11 नवम्बर। चौहटन विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार को राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे नामांकन भरने के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन करे। निर्वाचन के दौरान कोई भी अभ्यर्थी एंव पदाधिकारी यदि धार्मिक आयोजनों में जाकर वोट की अपील करता है तो यह आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रत्याशी को अधिकतम 28 लाख रुपये व्यय करने की सीमा निर्धारित है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतिदिन आय व्यय का संधारण करना अनिवार्य है। बैठक में बताया गया कि जनसभा  करने के लिए ऑनलाइन अनुमति लेना आवश्यक होगा। इस दौरान एसडीएम द्वारा प्रतिनिधियों को 26 नंबर फॉर्म खाली न छोड़ने, नो ड्यू का सर्टिफिकेट व जाति प्रमाण पत्र देने व नामांकन के दौरान सौ मीटर के दायरे में तीन वाहन लाने जैसे मुख्य बातों पर दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...