गुरुवार, 1 नवंबर 2018

मतदान दलों में नियुक्त कार्मिक डाकमत पत्र से कर सकेंगे मतदान


विधानसभा आम चुनाव 2018

बाड़मेर, 01 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को भी डाकमत-पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।
डाक मत पत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जगदीश चन्द खींची ने बताया कि पीठासीन एवं  मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 नवम्बर से राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित किया जायेगा। डाक मत पत्र हेतु प्रशिक्षण स्थलों पर विधानसभा वार काउन्टर स्थापित किये जायेगे। इन काउन्टरों पर डाक मत पत्र के लिए आवेदन पत्र वितरण व संग्रहण किया जायेगा। उन्होने बताया कि डाक मत पत्र के लिए आवेदन फार्म संख्या 12 भरकर साथ में मतदाता पहचान पत्र एवं मतदान दलों में नियुक्ति आदेश की फोटो प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी ताकि डाक मत पत्र जारी करने में कोई कठिनाई नहीं हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...