गुरुवार, 1 नवंबर 2018

विधानसभा चुनाव की सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से तत्काल होगी अपडेट


बाड़मेर, 01 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूचनाओं को तत्काल अपडेट करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग सिस्टम राजएसएमएस को अपडेट रखा जायेगा। इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय अनुसार सूचनाएं अपडेट करनी होगी। सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी का पंजीयन होगा। मतदान दलों का अपने मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना, मतदान के दिन मोकपोल की सूचना एवं मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपडेट करनी होगी। इसके अलावा मतदान प्रातः 9 बजे तक, 11 बजे तक, 1 बजे तक, 3 बजे तक, 5 बजे तक, 6 बजे तक तथा मतदान समाप्ति की सूचना अपडेट करनी होगी तथा अंत में अंतिम मतदान प्रतिशत की सूचना देनी होगी। इसके अलावा मतदान दल वापस अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना भी अपडेट करनी होगी।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने निर्देश दिए है कि एसएमएस के माध्यम से दी जाने वाली सूचना का प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी  एवं मतदान अधिकारी प्रथम को दिया जाए तथा पीठासीन अधिकारी के मोबाइल नम्बर का मतदान दल रवाना होने से पूर्व आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...