रविवार, 12 अगस्त 2018

प्रभारी सचिव गुहा ने ली तैयारियांे की जानकारी


                बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गृुहा ने 14 अगस्त को बाड़मेर जिले मंे आयोजित होने वाले शहादत को सलाम कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने मानव श्रृंखला मंे शामिल होने वाले आमजन के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।
                बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल तथा अन्य विभागीय अधिकारियांे से शहादत को सलाम कार्यक्रम को लेकर अब तक की गई तैयारियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने निर्धारित रूट चार्ट, प्रत्येक एक एवं पांच किलोमीटर के लिए नियुक्त किए गए प्रभारियांे, यातायात व्यवस्था तथा संभागियांे के लिए पेयजल एवं अल्पाहार संबंधित इंतजामों के बारे मंे जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के संभावित कार्यक्रम के मददेनजर समुचित तैयारियां करने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...