रविवार, 12 अगस्त 2018

शहादत कंो सलाम करने मानव श्रृंखला मंे उमड़ेगा जन सैलाब


आमजन से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील

                बाड़मेर, 12 अगस्त। जन-जन मंे देश भक्ति की भावना जागृत करने एवं शहीदांे की शहादत को सलाम करने के लिए 14 अगस्त को मानव श्रृंखला मंे जन सैलाब उमड़ेगा। देश मंे पहली मर्तबा आयोजित होने वाले शहादत को सलाम कार्यक्रम मंे बाड़मेर समेत चार जिलांे में करीब 5 लाख लोग शामिल हांेगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शहादत को सलाम कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसलमेर जिले से सटे बरियाड़ा गांव से लगाकर बाड़मेर जिला मुख्यालय तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके लिए रूट चार्ट तैयार करने के साथ मुख्य स्थान चिन्हित किए गए है। विभागीय अधिकारियांे को उत्तरदायित्व सौंपने के साथ इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला का कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मानव श्रृंखला का अवलोकन करने के साथ हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेगी। आमजन एवं विद्यार्थी तिरंगे लहराकर मुख्यमंत्री का अभिवादन करेगें। मानव श्रृंखला का समापन दोपहर 1 बजे राष्ट्रगान के साथ होगा। मानव श्रृंखला के निर्धारित रूट पर चिकित्सकांे की टीम, एंबूलेंस 104 एवं 108 तथा पर्याप्त दवाइयांे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने अधिकाधिक लोगांे से शहादत को सलाम कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने रविवार को शिव मंे मानव श्रृं़खला के लिए प्रस्तावित रूट का अवलोकन किया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं एवं अधिकाधिक लोगांे की मानव श्रृंखला मंे भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए।
शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम : शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित करने के लिए 14 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित होगा।
गौरव सेनानियांे से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाडंर हरदत शर्मा ने गौरव सेनानियांे से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...