मंगलवार, 21 अगस्त 2018

वीआईपी विजिट को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर ,21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे आगामी दिनांे मंे प्रस्तावित वीआईपी विजिट के दौरान शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा विकास प्रदर्शनी के कार्यक्रम को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी दिनांे मंे शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा विकास प्रदर्शनी के कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागीय निर्देशानुसार कार्य संपादित करें। उन्हांेने प्रस्तावित सभा स्थलांे पर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाआंे के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित प्रारूप मंे सूचनाएं एवं अच्छी क्वालिटी के फोटो मय उपलब्धियां भिजवाएं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने वीआईपी विजिट को लेकर सुराज संकल्प यात्रा के दौरान की गई घोषणाआंे की क्रियान्विति, आपका जिला आपकी सरकार, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन संबंधित जसूचना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागांे की ओर से किए गए नवाचारांे की सूचना भिजवाई जाए। उन्हांेने प्रस्तावित वीआईपी विजिट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...