मंगलवार, 21 अगस्त 2018

चुनाव कार्यों को गंभीरता एवं निष्पक्षता से संपादित करें: नकाते


                बाड़मेर ,21 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुरूप समुचित तैयारियां की जाएं। चुनाव लोकतंत्र का आधार है, इससे जुड़े कार्यों को गंभीरता एवं निष्पक्षता से संपादित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चुनाव तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त अधिकारी विधानसभा चुनाव के कार्य की गंभीरता को समझते हुए उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को मतदान केन्द्रांे के रूट एवं आधारभूत सुविधाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं कार्मिक आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करें। जिला स्तर से मांगी गई सूचनाएं निर्धारित समयावधि मंे भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने मतदाता जागरूकता गतिविधियांे के लिए विधानसभावार जागरूकता रथ तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस बार पहली मर्तबा ईवीएम के साथ वीवीपेड का इस्तेमाल होगा, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रांे पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाने के बारे मंे जानकारी दी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए गठित किए गए प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारियांे को उनकी ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए विभिन्न एप्प का इस्तेमाल करने के साथ नवाचार किए जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक सप्ताह मंे माइक्रो आब्जर्वर का पैनल तैयार करने, बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान, रिस्क मैनेजमेंट प्लान समेत विभिन्न प्रकार के प्लान तैयार करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने स्वीप के तहत आयोजित कराई जाने वाली गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...