मंगलवार, 21 अगस्त 2018

मतदाता 31 अगस्त तक मतदाता सूचियों में जुड़वा सकेंगे अपने नाम

- भारत निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख

बाड़मेर , 21 अगस्त। प्रदेश के ऎसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष पूरी हो गई है और वे अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवा सके हैं ऎसे सभी मतदाता 31 अगस्त तक दावे आपत्तियों के साथ मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी  अश्विनी भगत ने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने प्रदेश के नव मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा तादाद में नाम जुड़वाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने 12 और 19 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने और संशोधन करने की व्यवस्था की थी।  इस दौरान हजारों की संख्या में नाम जोड़े गए थे, लेकिन फिर जो नाम पंजीकृत होने से वंचित रहे गए हैं वे बिना अवसर गवाए 31 अगस्त तक अपना नाम बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा मतदाता सूची में अवश्य पंजीकृत करवा लें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...