सोमवार, 20 अगस्त 2018

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 23 अगस्त को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                सदस्य सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने बताया कि बैठक के दौरान परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक,पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार एवं यातायात नियमांे की अनुपालना सुनिश्चित करने, नए मार्ग खोलने, रूटांे पर बस सुविधा संचालन के सुझाव, बस स्टेंड, स्टाप का निर्धारण एवं व्यवस्थाआंे मंे सुधार, अवैध रूप से संचालित वाहनांे एवं ओवर क्राउडिंग, ओवर लोडिंग वाहनांे के खिलाफ कार्यवाही की समीक्षा, सड़क दुर्घटनाआंे एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर को वर्ष 2020 तक 50 फीसदी कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नीति के लिए गठित कमेटी की क्रियान्विति संबंधित निर्देश एवं सड़क सुरक्षा कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा दीर्घकालीन योजना के तहत सड़कें चौड़ी करने, ओवरब्रिज बनवाने, सहायक रोड़ को विकसित करने तथा बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव लेने के साथ क्रियान्विति सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...