सोमवार, 20 अगस्त 2018

सदभावना दिवस पर शपथ दिलाई


                बाड़मेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को सदभावना दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को सदभावना की शपथ दिलाई।
                पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिन सदभावना दिवस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियांे की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमांे से सुलझाने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने जवानांे को सदभावना दिवस पर शपथ दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...