शुक्रवार, 1 जून 2018

शहीदांे की शहादत सदैव स्मरणीय रहेगी : बाजौर


राज्य मंत्री बाजौर के नेतृत्व मंे सरहदी इलाकांे मंे पहुंची शहीद सम्मान यात्रा

                बाड़मेर, 01 जून। शहीदांे की शहादत सदैव स्मरणीय रहेगी। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य एवं केन्द्र सरकार शहीद परिवारांे को दी जाने वाली सुविधााआंे के लिए सदैव तत्पर है। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर शहीदांे के परिजनांे को सम्मानित करते हुए यह बात कही। शहीद सम्मान यात्रा मंे शामिल बाजौर के साथ सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित किए।
                इस दौरान राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद सैनिकांे को हमेशा याद किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि शहीद स्मारकांे से हमंे संस्कार, देश सेवा एवं वीरता की सीख मिलती है। युवा पीढ़ी को इन स्मारकांे से जोड़े ताकि उन्हंे भी प्रेरणा मिल सके। उन्हांेने शहीद परिवारांे की समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान कर्नल जगदेवसिंह ने कहा कि 1999 से पहले शहीद हुए 1150 सैनिकांे की मूर्तियां लगाने का जिम्मा राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने उठाया है। उन्हांेने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के जरिए वे प्रत्येक शहीद के घर पहुंचकर उनकी समस्याएं जानने के साथ उनके परिजनांे का सम्मान कर रहे है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे ने प्रत्येक शहीद परिवार से मिलने के निर्देश दिए थे। इसके लिए वे तीस जिलांे मंे शहीदांे के घर जा चुके है। खारिया मंे आयोजित समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक कमांडेंट पारसमल जीनगर, रामसर उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, तहसीलदार मोहनलाल समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के शहीद हनुमंतसिंह सोढ़ा को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस दौरान राज्य मंत्री बाजौर ने शहीद की वीरांगना देवकंवर को राज्य सरकार की ओर एक लाख रूपए का चैक वितरण किया। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अगुवाई मंे शहीद सम्मान यात्रा ने शुक्रवार को हुडासर मंे शहीद सिपाही धर्माराम शौर्य चक्र की वीरांगना श्रीमती टीमू देवी, बिसारणिया मंे शहीद सिपाही मूलाराम की वीरांगना श्रीमती कमला देवी, खारिया गोगलिया मंे शहीद हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह सोढ़ा की वीरांगना श्रीमती देवकंवर, रेडाना मंे शहीद सिपाही दुर्जनसिंह की वीरांगना श्रीमती जड़ाव कंवर, बसरा मंे शहीद लांस नायक पहाड़सिंह के भाई चन्द्रसिंह, थूंबली मंे शहीद हवलदार नाथूसिंह की वीरांगना उछब कंवर एवं ढूढ़ा मंे सिपाही उगमसिंह की वीरांगना श्रीमती किरणकंवर को सम्मानित किया।
18 वर्ष बाद मिला शहीद का सम्मान : सीमा सुरक्षा बल 200 वाहिनी मंे कार्यरत खारिया गोगलिया निवासी हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह सोढ़ा मंे 12 फरवरी 2000 को बिहार के गडवा जिले के कुदरूम गांव मंे पोलिंग बूथ पर उग्रवादियांे के हमले मंे शहीद हो गए थे। इनको शहीद का दर्जा मिलने के बाद तत्काल सहायता के रूप मंे 1 लाख रूपए का चैक राज्य मंत्री बाजौर ने प्रदान किया।
शहीद सम्मान यात्रा आज यहां पहुंचेगी : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर शनिवार को माधासर मंे सिपाही कुम्बाराम, संतरा मंे सिपाही दीपाराम, खोखसर मंे सिपाही बालाराम, परेउ मंे सिपाही स्वरूपसिंह, परेउ मंे सिपाही मोतीपुरी, गिड़ा मंे सिपाही मगाराम, हालोनी मंे सिपाही नारायणराम, शहर मंे नायक प्रेमसिंह तथा 3 जून को बायतू पनजी मंे सिपाही देवाराम एवं सिपाही मगाराम, कोसरिया मंे सिपाही बाधाराम,उंडू मंे नायब सूबेदार खेताराम के आश्रितांे एवं परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करंेगे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...