शुक्रवार, 1 जून 2018

फ्लेगशीप कार्यक्रमांे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें : गुप्ता


संभागीय आयुक्त गुप्ता ने फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 01 जून। फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करवाएं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि फ्लेगशीप योजनाएं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। राज्य स्तर पर इसकी नियमित रूप से समीक्षा होती है। राज्य सरकार की मंशा है कि फ्लेगशीप कार्यक्रमांे का अधिकाधिक लोगांे का फायदा मिले। उन्हांेने कहा कि फ्लेगशीप योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से पर्यवेक्षण के साथ विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए राज्य स्तर से समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को आमजन से जुड़ी समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त गुप्ता ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तृतीय चरण मंे स्वीकृत कार्याें की प्रगति की पंचायत समिति एवं विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को तीव्र गति से निस्तारित करें। इस दौरान संभागीय आयुक्त गुप्ता ने प्रभावित इलाकांे मंे टैंकरांे से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे मंे जीपीएस के साथ फ्लोमीटर आवश्यक रूप से लगा होना चाहिए। उन्हांेने गौरव पथ, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युत ज्योति योजना, उज्ज्वला योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, अन्नपूर्णा रसोई, भामाशाह योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दिव्यांग शिविरांे की प्रगति की संबंधित विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली। उन्हांेने वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक की बजट घोषणाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत विकास कार्याें को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को एक सप्ताह मंे निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण मंे 17 पंचायत समितियांे की 35 ग्राम पंचायतांे मंे 117 करोड़ 88 लाख की लागत के 8083 कार्य प्रस्तावित किए गए। इसमंे से 7955 की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे एवं फ्लेगशीप कार्यक्रमांे की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की क्रियान्विति एवं प्रगति के बारे मंे बताया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आभार जताया। इस दौरान चार ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे को राज्य सरकार की ओर से संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने लेपटाप वितरित किए। बैठक मंे जिला उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...