शुक्रवार, 15 जून 2018

योग दिवस समारोह के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : बिश्नोई


                बाड़मेर, 15 जून। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने योग दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से प्रचार-प्रसार के साथ अधिकाधिक लोगांे को आमंत्रित करें। उन्हांेने विभागवार तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम मंे समारोह स्थल की तैयारियांे का जायजा लिया। समीक्षा बैठक के दौरान आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा.एल.आर.बिश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, डा.नरेन्द्र कुमार, एनसीसी प्रभारी डा.आदर्श किशोर, सीओ स्काउट, राकेश भाटी, सुरेश जाटोल, डा.रणवीरसिंह समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
अभिरूचि शिविर मंे करवाया योगाभ्यास: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड में भारत स्काउट गाइड की ओर से संचालित कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर में प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास करवाते हुए प्रार्थना, शिथिलिकरण क्रिया, आसन, प्राणायाम, संकल्प ,शांति पाठ करवाया गया। इस अवसर पर डा. रणबीर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से बालक का सर्वागीण विकास होता है। उन्हांेने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक, नैतिक गुणों का विकास होता है। योग प्रशिक्षक हनुमान राम डउकिया ने कहस कि आसन से शरीर में स्थिरता- सुख की अनुभुति होती है, प्राणायाम से मन की शुद्धि होती है। जो स्वस्थ जीवन का आधार है। शिविर प्रभारी खगेन्द्र कुमार ने आभार जताया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...