गुरुवार, 21 जून 2018

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर चयन के लिए बाड़मेर मंे परीक्षा 22 जून को


                बाड़मेर, 21 जून। ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति स्तर पर परीक्षा का आयोजन होगा। इस दौरान रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक केम्पस शिविर का आयोजन होगा।
                एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ उसकी आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। गुरूवार को सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित शिविर मंे 123 लोगांे ने भाग लिया। इसमंे से 84 युवाआंे का चयन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...