गुरुवार, 21 जून 2018

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 21 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी आवश्यक रूप से जीयो टेगिंग करवाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाए। ताकि बारिश के पानी को संग्रहित किया जा सके। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए विकास कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग करें। उन्हांेने सिंचाई विभाग की ओर से स्वीकृत एक कार्य को लंबे समय तक प्रारंभ नहीं करने के मामले मंे संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आडिट पैरांे का निस्तारण करने, पेंशन के नए आवेदनांे, पेंशन प्रकरणांे का सत्यापन करने तथा बंद हो चुकी पेंशन के प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने पंचायत समितिवार मुख्य समस्याआंे, मांग तथा प्रस्तावित लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि परिसंपति हस्तांतरण संबंधित सूचना रजिस्टर मंे इन्द्राज की जाए। उन्हांेने विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने, उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने एमजेएसए के तहत आईईसी मंे हुए व्यय की सूचना भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने लंबित पेंशन प्रकरणांे,  बकाया पेंशन सत्यापन प्रकरणांे तथा बंद पेंशन के प्रकरणांे के बारे मंे पंचायत समितिवार जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें, भुगतान की स्थिति के बारे मंे बताया। उन्हांेने अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने की बात कही। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के विभागवार प्रगतिरत कार्याें की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर समेत विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...