गुरुवार, 21 जून 2018

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2018


शहर से पश्चिमी सरहद तक दिखा योग का उत्साह

जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने किया योग

बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पश्चिमी सरहद से शहर तक योग का उत्साह दिखा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, श्रीगंगानगर विधायक कामिनी जिंदल, यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे के साथ हजारांे लोगांे ने योग किया। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना एवं सेना ने योग दिवस मनाया। बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय से अंतिम सीमावर्ती चौकियांे तक आयोजित समारोह के दौरान जवानांे ने योग किया।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य एवं हनुमान डउकिया ने हजारांे लोगांे को योग करवाया। योग दिवस समारोह को लेकर लोगांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से लोगांे का प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। समारोह के दौरान सीडी प्रदर्शन के जरिए योग के संदर्भ मंे डा.नरेन्द्र कुमार ने सामान्य जानकारी दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेरा के विद्यार्थियांे ने योग की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत राजस्व राज्य मंत्री चौधरी समेत अन्य अतिथियांे ने दीप प्रज्ज्वलन के जरिए योगाभ्यास की शुरूआत की। इस दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नोडल अधिकारी डा.रणवीर राजपुरोहित, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शिरकत की। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने आमजन को संकल्प दिलाते हुए योग को दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियमित रूप से योग के जरिए हम जीवन मंे आने वाली कई समस्याआंे का समाधान कर सकते है। इस अवसर पर दिलीप तिवाड़ी ने हास्य योग करवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
                इधर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस समारोह मंे कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट एस.एस.सहरावत, कमाडेंट डा.पी.के.राय, कमाडेंट शैलेष कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सी.बी.राम,डिप्टी कमाडेंट विवेक ठाकुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस दौरान कमाडेंट शाम कपूर ने कहा कि स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न बटालियन मुख्यालयांे पर योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। सीमा सुरक्षा बल की 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार के निर्देशन मंे मगरा कैम्प बाड़मेर एवं भारत-पाक सीमा स्थित सीमा चौकियांे पर योग दिवस का आयोजन किया गया। मुनाबाव सीमा चौकी पर सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित हुआ। इस योगाभ्यास मंे सीमा सुरक्षा के अधिकारियांे, जवानांे, आरपीएफ, रेलवे के कार्मिकांे के साथ सजनानी, अकली, पदमेड़ा, रोहिड़ी एवं सुंदरा के ग्रामीण शामिल हुए। वाहिनी मुख्यालय पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल सिंह रावत ने योग को अपने जीवन मंे आत्मसात करने की बात कही। साथ ही योग के प्रचार-प्रसार का प्रण लिया ताकि सबको योग के प्रति जागरूक किया जा सके।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासन: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए। इस दौरान प्रतिभागियांे को योग करने का संकल्प दिलाया गया।
आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण: आदर्श स्टेडियम मंे चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
समारोह स्थल पर दूध एवं काढ़े की व्यवस्था: आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह स्थल पर प्रतिभागियांे के लिए केयर्न इंडिया की ओर से दूध एवं पानी तथा आयुर्वेद विभाग की ओर से काढ़े की व्यवस्था की गई। 
विभिन्न संस्थाआंे ने निभाई भागीदारी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पंतजलि योगपीठ, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आरडीओ, धारा संस्थान समेत विभिन्न संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...