बुधवार, 23 मई 2018

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें : नेहरा


                बाड़मेर, 23 मई। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। राजस्व लोक अदालत अभियान में अधिकाधिक लोगों को लाभांवित कराया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को भांडियावास में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
                रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पशु चारा डिपो खोलने, टैंकरों से जलापूर्ति शुरू करवाने, भांडियावास से कूड़ा तक सड़क की मरम्मत करवाने तथा पेयजल सम्बन्धित समस्या से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ग्रामीणों की ओर से शौचालय निर्माण के भुगतान की मांग पर तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, डिस्काम एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में भांडियावास सरपंच ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...