बुधवार, 23 मई 2018

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय मंे 300 विद्यार्थियांे को मिलेगा प्रवेश


                बाड़मेर, 23 मई। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर का अकादमिक कार्य सत्र 2018-19 से राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में शुरू हो रहा है। इसके तहत 300 सीटांे के लिए पांच ब्रांचों मंे विद्यार्थियांे को प्रवेश दिलाया जाएगा।
                प्राचार्य डा.संदीप रांकावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पेट्रोलियम, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, सिविल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग मंे प्रत्येक ब्रांच मंे 60 विद्यार्थियांे को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा अल्प आय वर्ग के लिए टीएफडब्ल्यूएस की पांच प्रतिशत सीटें होगी। इन सीटांे पर कम फीस लगेगी। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार की राजस्थान केंद्रीयकृत इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया आरईएपी 2018 के माध्यम से 1 से 29 जून तक 700 रूपए फीस जमा करवा कर प्रवेश-प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। इसके लिए फिजिक्स, कैमेस्ट्री, गणित विषय के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। संपूर्ण राजस्थान की आरईएपी -2018 वरीयता सूची जी मैन्स एवं बारहवीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाएगी । जिन विद्यार्थियों ने जी मैन्स नहीं दिया है या चयन नहीं हुआ है, वे भी बारहवीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते है। उन्हांेने बताया कि स्टाफ, फैकल्टी- उच्च-अध्ययन संस्थानों के साथ शेयरिंग बैसिंस पर ली जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को अनुभवी फैकल्टी से मार्गदर्शन मिल सके। महाविद्यालय में भी नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उन्हांेने बताया कि प्रयोगशालाआंे एवं पुस्तकालय स्थापना का कार्य केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान से किया जा रहा है, प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है।
                रांकावत ने बताया कि वर्तमान मेें महाविद्यालय का संचालन राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के परिसर में किया जाएगा। अधिकांश तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 24 मई से महाविद्यालय में इंजीनियरिंग में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए हेल्प डेस्क प्रारम्भ की जाएगी। इसमें इंजीनियरिंग कैरियर एवं प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र हेल्प डेस्क में प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक कार्य दिवस के दौरान संपर्क कर सकते है। उनके मुताबिक आरईएपी 2018 के ऑप्शन फॉर्म भरने की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहेगी। उन्हांेने बताया कि क्षेत्र में विद्यार्थियों से संपर्क एवं मार्गदर्शन के लिए आगामी माह में जैसलमेर, जालोर, और बाड़मेर जिले में कैरियर सेमिनार का आयोजन करने की योजना है। विद्यार्थियों के अकादमिक स्तर को सुधारने के लिए अंग्रेजी सुधार, बेसिक साइंस कोर्सेज मोटिवेशन, मैनेजमेंट क्लास, कम्प्यूटर क्लास के जरिए उनकी प्रवेश उपरांत सहायता की जाएगी। इसके अलावा इंडस्ट्री - इंस्टीट्यूट रिलेशनशिप पर कार्य किया जा रहा है, ताकि छात्रों को उचित ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जा सकें। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न छात्रवृतियों के लिए महाविद्यालय में नोडल ऑफिस बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि महाविद्यालय के कार्यालय एवं हेल्पडेस्क का उद्घाटन 24 अक्टूबर को यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...