सोमवार, 21 मई 2018

फसली ऋण माफी योजना शिविरांे के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें


                बाड़मेर, 21 मई। आगामी 26 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्थान फसली ऋण माफी योजना शिविरांे के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। इसके लिए टीमांे का गठन करने के साथ संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय एवं अटल सेवा केन्द्र मंे लाभार्थियांे की सूची चस्पा की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर फसली ऋण माफी योजना शिविरांे की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रूपए तक के फसली ऋण की माफी के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरांे के आयोजन के लिए छाया,पानी समेत अन्य पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने ग्राम सहकारी समिति स्तर पर परिवेदना पेटी लगाने के निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने फसली ऋण माफी योजना शिविरांे का होर्डिग्स, फ्लैक्स, बैनर के जरिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान किसानांे को 50 हजार रूपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जिन काश्तकारांे ने पूर्व मंे ऋण की राशि जमा करा दी थी, उनको भी ऋण माफी योजना का फायदा मिलेगा। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को शिविर आयोजन की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि किसानांे को यह सूचित किया जाए कि वे संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान ही उपस्थित हो। उन्हांेने शिविर आयोजन संबंधित कार्य योजना प्रस्तुत करने के साथ अतिरिक्त संसाधन लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शु़द्वोदन उज्ज्वल, उप पंजीयक भंवरदान चारण, जीतेन्द्र कुमार, एसीपी मोहनकुमारसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...