सोमवार, 21 मई 2018

राजस्थान फसली ऋण माफी योजना शिविर 26 से


                बाड़मेर, 21 मई। राजस्थान फसली ऋण माफी योजना शिविरांे का आयोजन 26 मई से होगा। इसके तहत प्रत्येक सहकारी समिति स्तर पर शिविर लगाकर किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर्स एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
                इस अवसर पर मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने कहा कि फसली ऋण माफी योजना संबंधित शिविर आयोजित करने से पूर्व संबंधित गांव मंे पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाए। ताकि शिविर के दौरान अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने शिविर स्थल पर छाया,पानी समेत अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर स्थल पर आधार नामांकन, भामाशाह कार्ड जारी करने की सुविधा के साथ किसानों से उक्त सूचनाएं आवश्यक रूप से संकलित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि 23 मई को संबंधित शिविर स्थल पर सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं अन्य विभागीय अधिकारी भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्हांेने जिला परिवेदना समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शिविर स्थल पर किसानांे को फसली ऋण माफी योजना संबंधित प्रमाण पत्र बांटने की समुचित व्यवस्था करें। मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर्स से शिविर आयोजन के संबंध मंे फीडबैक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आधार लिकिंग, अन्य स्थानांे पर पलायन कर चुके किसानांे तथा प्रमाण पत्र वितरण के संबंध मंे आवश्यक दिशा-निर्देश मांगे। मुख्य सचिव गुप्ता ने शिविरांे के शुभारंभ के दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शु़द्वोदन उज्ज्वल, उप पंजीयक भंवरदान चारण, जीतेन्द्र कुमार, एसीपी मोहनकुमारसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...