सोमवार, 21 मई 2018

नगर परिषद के पार्षदों का धरना समाप्त

बाड़मेर, 21 मई।  नगर परिषद के पार्षदों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिया जाता रहा धरना सोमवार को समाप्त हो गया। आयुक्त पंकज मंगल ने धरना स्थल पर जाकर पार्षदगणो से वार्ता की।  वार्ता के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई।
आयुक्त पंकज मंगल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा पी.आई.एल. संख्या 1554/2004 श्री गुलाब कोठारी बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान में पारित आदेश 14 अक्तूबर 2017 अनुसार शहरों के जोनल प्लान बनाए जाकर नियमन की कार्यवाही की जावेगी। नगर परिषद्, बाड़मेर द्वारा लाईट, पानी, बैंक लोन के अनापत्ति प्रमाण पत्र परिषद् द्वारा जिन व्यक्तियों के पक्ष में नियमन हो चुका हैं, उनको जारी किये जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त भी प्राप्त आवेदनो को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर निष्पादित कर दिये जावेगे। सफाई कार्मिकों व उपकरणों से सफाई व्यवस्था में सुधार लाए जाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जावेगे। वार्ड पार्षदो की अनुशंषा पर विकास कार्य करवाये जावेगे। शहर में आवारा पशुओ को पकड़ने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाकर आवारा पशु पकड़े जायेगे। शहर में होने वाले अतिक्रमण की रोकथाम के लिये अतिक्रमण रोधी दस्ता बनाया गया हैं, जिसके द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। वर्षा के मौसम को देखते हुए शहर के नालों की सफाई करवाने हेतु डे टू डे कार्ययोजना तैयार कर अतिरिक्त टीम का गठन कर नाले सफाई करवाये जावेंगें। उपरोक्त सभी मॉगो पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुई बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसहमति बनी। इसके बाद क्रमिक अनशन धरना पार्षदों को आयुक्त पंकज मंगल ज्यूस पिलाकर समाप्त करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...