सोमवार, 16 अप्रैल 2018

छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश के लिए बुधवार से आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाड़मेर, 16 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्रदेश में संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए 18 अप्रेेल, 2018 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डा. समित शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जावेगा। छात्रावासों में प्रथम वरीयता बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं को दी जावेगी तथा परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। निदेशक ने बताया कि प्रवेष के लिए ई-मेल आई डी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, यूआईडी, भामाशाह कार्ड नम्बर, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे। उन्होंने बताया कि 30 जून तक विद्यालय स्तर एवं 31 जुलाई 2018 तक महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाईन प्रवेश आवेदन के दिशा निर्देश विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र www.sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...