सोमवार, 16 अप्रैल 2018

निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य मंे तेजी लाएं : नकाते


दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के डिमांड नोटिस मंे जमा की गई राशि विद्युत बिलांे मंे समायोजित होगी

                बाड़मेर, 16 अप्रैल। सौभाग्य योजना के तहत जिले मंे निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य मंे तेजी लाए। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ आमजन को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के जरिए यह जानकारी दी जाए कि इस योजना मंे विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए किसी तरह की राशि जमा कराने का प्रावधान नहीं है। समस्त उपभोक्ताआंे को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी किए जा रहे है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप से आवश्यक रूप से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति एवं सौभाग्य योजना के तहत जिले मंे 1 लाख 16 हजार उपभोक्ताआंे को विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने है। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि पूर्व मंे जिन उपभोक्ताआंे ने विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए 3700 रूपए का डिमांड नोटिस जमा कराया था, इनमंे से 3200 रूपए की राशि बिलांे मंे समायोजित होगी। इससे जिले मंे करीब 60 हजार उपभोक्ता लाभांवित हांेगे। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को नियमित रूप से ग्रामीण इलाकांे के दौरे पर जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीण इलाकांे मंे आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करें। उन्हांेने बजट घोषणा की पालना मंे कार्याें की प्रगति संबंधित रिपोर्ट भिजवाने एवं आशा सहयोगिनियांे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के रिक्त पद आवश्यक रूप से भरने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का निस्तारण करने, शहर मंे नालांे की सफाई करवाने, कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने, जलापूर्ति प्रारंभ करवाने, टैंकरांे का रूट चार्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...