बुधवार, 25 अप्रैल 2018

शिविरांे मंे संधारित पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न आदेश जारी कर पशु शिविरांे मंे संधारित बड़े एवं छोटे पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 दिनांे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति दिन की दर से राहत सहायता देय होगी। जिला कलक्टर नकाते के मुताबिक पचपदरा मंे पचपदरा गौशाला मंे 222,बाड़मेर आगोर मंे श्री गोवर्धन गौशाला समिति को 309 पशु, पारलू मंे श्री कृष्णा गोपाल गौशाला मंे 223, डंडाली मंे महादेव गोशाला संस्थान को 585,बाड़मेर ग्रामीण मंे श्री गोपाल गौशाला मंे 1205, सिणधरी चौसीरा मंे श्री कामधेनू गौधाम सेवा संस्थान को 1193, आकड़ली बक्शीराम में श्री मामडीायाई गौशाला सेवा समिति को 1235, खेतेश्वर बहमधाम मंे श्री खेतेश्वर गौशाला समिति आसोतरा को 1136, धोरीमन्ना मंे आलम गौशाला को 1606, बांदरा मंे श्री नागणेची नाडी गौशाला और गौसेवा संस्थान को 354, बाड़मेर ग्रामीण मंे सुमेर गौशाला को 837, दांता मंे श्री मोहन गौशाला मंे 651, कालेवा मंे मां आईनाथ गौ सेवा समिति मंे 382, बालोतरा मंे श्री गौशाला बालोतरा मंे 430, बालोतरा मंे अन्नपूर्णा गौशाला सेवा समिति बालोतरा को 471, सेजूओ की ढाणी मंे श्री वांकल गौशाला धर्माथ संस्थान को 360, तिलवाड़ा मंे श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल को 398, मेवानगर मंे श्री पारसधाम गौशाला को 147, कितपाला मंे हरीओम गोधाम सेवा समिति को 481, असाड़ा मंे श्री अनाथ गौ सेवा सदन समिति असाड़ा मंे 310, टापरा मंे गो सेवा श्रम समिति को 251, बालोतरा मंे भगवान महावीर गौ संवर्द्वन समिति को 101, मनणावास मंे श्री चारभुजा गौशाला संस्थान को 214, शौभाला जेतमाल मंे हरीओम गौशाला को 207, सराना मंे श्री गुरू कृपा गौशाला संस्थान को 765 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...