शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

ग्राम स्वराज अभियान मंे शत-प्रतिशत लोगांे को लाभांवित करवाएं : अग्रवाल


विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हुई एलपीजी पंचायत मंे हुए शामिल अग्रवाल

                बाड़मेर, 20 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान चयनित गांवांे के ग्रामीणांे को आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की योजनाआंे से शत-प्रतिशत लाभांवित करवाया जाए। इसके लिए आपसी समन्वय से वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी एवं आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक नवीन कुमार अग्रवाल ने बाड़मेर जिले मंे विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हुए एलपीजी पंचायत दिवस के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे आमजन को सरकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ लाभांवित करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने ग्राम स्वराज अभियान के तहत संपादित किए जाने वाले कार्याें एवं सात योजनाआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए आमजन को इनसे लाभांवित होने का आहवान किया। अवर सचिव राधेश्याम महावर ने भी केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। निदेशक अग्रवाल ने शुक्रवार को कुड़ला, आटी, महाबार पीथल, बूथ राठौड़ान, अली की ढाणी मंे आयोजित पंचायत दिवस के दौरान ग्रामीणांे से बातचीत कर योजनाआंे की क्रियान्वति के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान आयोजित उज्जवला दिवस के उपलक्ष्य मंे ग्रामीणांे को गैस कनेक्शन दिए गए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, विकास अधिकारी रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...