शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

उज्ज्वला योजना से महिलाआंे को धूएं से मिली मुक्ति : चौधरी


आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश

                बाडमेर, 20 अप्रैल। महिलाआंे को धूएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे है। आमजन जागरूक होकर इसका अधिकाधिक लाभ उठाएं। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शुक्रवार को पारलू एवं कीटनोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित उज्ज्वला दिवस समारोह के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर चिन्हित है। धूएं के कारण होने वाली बीमारियांे एवं अन्य दिक्कतांे को देखते हुए उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई। इसमंे अब सात अन्य श्रेणियांे के दायरे मंे आने वाले परिवारांे को उज्ज्वला योजना से लाभांवित किया जा रहा है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत यह कार्यक्रम 5 मई तक जारी रहेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पारलू मंे 9 एवं कीटनोद मंे 5 महिलाआंे को गैस कनेक्शन वितरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रर्वतन अधिकारी कंवराराम चौधरी एवं तेल-गैस कंपनियांे के प्रतिनिधियांे ने उज्ज्वला योजना के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायतांे के सरपंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...