शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

स्थानीय जरूरत के मुताबिक कौशल विकास प्रशिक्षण को प्राथमिकता दें : गुहा


प्रभारी सचिव एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन ने चौहटन मंे निर्माणाधीन आईटीआई भवन, हस्तशिल्प विकास केन्द्र का अवलोकन किया

                बाड़मेर, 20 अप्रैल। स्थानीय जरूरत के मुताबिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमांे को प्राथमिकता दी जाए। रोजगारपरक कार्यक्रमांे का विशेष तौर पर चयन किया जाए। निर्माणाधीन कार्याें को पूर्ण करवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले की प्रभारी सचिव एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने शुक्रवार को चौहटन के प्रवास के दौरान कही। श्रीमती गुहा ने इस दौरान आईटीआई भवन, मदरसा, सीनियर सैकंडरी विद्यालय एवं हस्तशिल्प विकास केन्द्र का अवलोकन किया।
                प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि चौहटन मंे निर्माणाधीन आईटीआई के भवन को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। उन्हांेने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने चौहटन मंे निर्माणाधीन आईटीआई के वर्कशॉप, स्टाफ क्वार्टर ,वार्डन रेजिडेंस, क्लासरूम के निर्माण कार्यों को देखते हुए प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचा। इस दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने चौहटन क्षेत्र मंे अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा एवं अन्य विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। प्रभारी सचिव गुहा ने कोनरा ग्राम पंचायत मंे प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास की जमीन का अवलोकन किया। उन्हांेने अल्पसंख्यक छात्रावास के कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत प्रभारी सचिव गुहा एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने कोनरा ग्राम पंचायत मंे मदरसे का निरीक्षण किया। उन्हांेने यहां अध्ययनरत बालिकाआंे से शैक्षणिक एवं अन्य व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने बालिकाआंे को उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रांे मंे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने बालिकाआंे से सवाल भी पूछे। बालिकाआंे के मदरसे मंे कक्षा 10 तक की शिक्षण सुविधा प्रारंभ करने के अनुरोध पर प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव गुहा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कोनरा का निरीक्षण किया। उन्हांेने मिड डे मील एवं शैक्षणिक व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। साथ ही विद्यालय परिसर मंे शौचालय की उपलब्धता के बारे मंे पूछा। प्रभारी सचिव गुहा ने बीजराड़ मंे हस्तशिल्प विकास केन्द्र मंे हस्तशिल्प उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने हस्तशिल्प को बढ़ावा दिलाने के साथ यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। चौहटन प्रवास के दौरान उन्हांेने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, कोनरा सरपंच साकर खान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रीमती गुहा ने जिलानी नगर मंे अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के लिए प्रस्तावित भूमि एवं ग्रामीण पुलिस थाने के पास अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी।














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...