सोमवार, 9 अप्रैल 2018

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त


       बाड़मेर, 09 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 10 अप्रैल को संभावित बंद के मददेनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
       जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र को संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट्रेट से अहिंसा सर्किल, अहिंसा सर्किल से रेलवे फाटक रैन बसेरा, कोतवाली थाना, तनसिंह सर्किल, रायकालोनी रोड़, कलक्टर बंगले से पुलिस लाइन तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी को रेलवे फाटक रैन बसेरा से अंबेडकर सर्किल, समाज कल्याण छात्रावास, महावीर सर्किल से सदर थाना तक एवं महानिरीक्षक पंजीयक जीतेन्द्रसिंह नरूका को सदर थाना से सिणधरी चौराहा, बीएनसी चौराहा, जोधपुर रोड़, सिणधरी रोड़ से कालेज रोड़, नेहरू नगर फ्लाई ओवर तथा भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा को कलेक्ट्रेट से इंदिरा सर्किल, सर्किट हाउस, अंबेडकर सर्किल, नवले की चक्की, इंदिरा नगर, इंदिरा कालोनी, आकाशवाणी तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
       जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि इन मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिए गए है कि वे निर्धारित कार्य क्षेत्र मंे 10 अप्रैल से पूर्व भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियांे के साथ समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था स्थापित करेंगे। यह संबंधित क्षेत्र मंे कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...