शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर, 13 अप्रैल। डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमांे के दौरान बाड़मेर जिले मंे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र को संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट्रेट से अहिंसा सर्किल, अहिंसा सर्किल से रेलवे फाटक रैन बसेरा, कोतवाली थाना, तनसिंह सर्किल, रायकालोनी रोड़, कलक्टर बंगले से पुलिस लाइन तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी को रेलवे फाटक रैन बसेरा से अंबेडकर सर्किल, समाज कल्याण छात्रावास, महावीर सर्किल से सदर थाना तक एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा को सदर थाना से सिणधरी चौराहा, बीएनसी चौराहा, जोधपुर रोड़, सिणधरी रोड़ से कालेज रोड़, नेहरू नगर फ्लाई ओवर तथा सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाड़मेर श्रीमती अभिलाषा को कलेक्ट्रेट से इंदिरा सर्किल, सर्किट हाउस, अंबेडकर सर्किल, नवले की चक्की, इंदिरा नगर, इंदिरा कालोनी, आकाशवाणी तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका को तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह सिवाना क्षेत्र मंे डा.भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अंजुम ताहिर शम्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखंड मजिस्ट्रेट बायतू को तहसील क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को तहसील क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखंड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना, उपखंड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी, उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाड़मेर को तहसील क्षेत्र बाड़मेर, तहसीलदार पचपदरा को तहसील पचपदरा, तहसीलदार सेड़वा को तहसील सेड़वा, तहसीलदार समदड़ी को तहसील क्षेत्र समदड़ी, तहसीलदार गिड़ा को तहसील क्षेत्र गिड़ा, तहसीलदार गडरारोड़ को तहसील क्षेत्र गडरारोड़, तहसीलदार सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट नकाते ने बताया कि इन मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिए गए है कि वे अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र मंे 14 अप्रैल से पूर्व भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियांे के साथ समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था स्थापित करेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र मंे कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...