मंगलवार, 20 मार्च 2018

जल संरक्षण के कार्याें मंे अधिकाधिक सहयोग करें : नकाते


जिला कलक्टर ने की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग की अपील

                बाड़मेर, 20 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए प्रदेश को पानी के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है। जल संरक्षण के कार्याें मंे अधिकाधिक सहयोग करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत उद्यमियांे, फर्माें, वाणिज्यिक एवं वित्तीय संस्थानांे की कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए जा रहे जल संरक्षण के कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि यह योजना नहीं बल्कि अभियान है। इसमंे प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह पाए। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण के साथ इसका सदुपयोग करना होगा। उन्होंने सबसे आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए श्रम, तन, मन और धन के अलावा साधनों का भी सहयोग करें। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, खान विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम समेत अन्य विभागांे एवं कंपनियांे के प्रतिनिधियांे से इस अभियान मंे सहयोग करवाने के लिए कहा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण मंे प्रस्तावित कार्य योजना, स्वीकृत किए गए कार्यांे एवं प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने सबसे अभियान में भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। इस दौरान केयर्न आयल एंड गैस की ओर से करीब डेढ़ करोड़ के कार्य करवाने का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, खनि अभियंता भंवरसिंह, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, केयर्न आयल एंड गैस से भुवनेश पाठक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...