मंगलवार, 20 मार्च 2018

बिलों के ऑन लाइन भुगतान की बेहतर सेवाओं के लिए पेटीएम अधिकृत


                बाड़मेर, 20 मार्च। जोधपुर डिस्कॉम ने अपने उपभोक्ता को विद्युत बिलों के भुगतान के संबंध में बेहतर सेवाऐं प्रदान करने के लिए विद्युत बिलों के ऑन लाईन भुगतान के लिए पेटीएम को अधिकृत किया है।
                जोधपुर डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि उपभोक्ता नेट बैकिंग, एनईसीएस, बीबीपीएस, मोबाइल बैंकिंग, वॉलेट के माध्यम से विद्युत बिलों का ऑन लाईन भुगतान कर सकते है। उनके मुताबिक क्रेडिट,डेबिट, केश,प्री पेड कार्ड के माध्यम से 5000 रूपए तक के बिलों के ऑनलाइन भुगतान करने पर अलग से कोई शुल्क कमीशन नहीं देना होगा। जबकि 5000 से अधिक के बिलों के ऑनलाइन भुगतान करने पर, 5000 तक कमीशन का भुगतान निगम की ओर से किया जाएगा। साथ ही शेष शुल्क,कमीशन राशि का भुगतान उपभोक्ता को देना होगा। उन्हांेने बताया कि माह दिसंबर 2017 से यह सुविधा सुचारू रूप से अनवरत जारी है। तकनीकी कारणों से गत सप्ताह एक-दो दिनों के लिए ऑन लाइन भुगतान सुविधा में आंशिक रूप से व्यवधान उत्पन्न होने की वजह से उपभोक्ताओं  को परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब यह सुविधा पुनः सुचारू रूप से चल रही है।
ऐसे करें ऑन लाइन भुगतान : ऑन लाईन भुगतान के लिए उपभोक्ता को पेटीएम एप, वेबसाइट, जोधपुर डिस्कॉम की वेबसाइट www.jdvvnl.com, http://energy.rajasthan.gov.in, jdvvnl या बैंक की वेबसाइट पर जाकर  विद्युत बिल के ऑन लाईन भुगतान के लिंक पर क्लिक करना होगा। उपभोक्ता लिंक को चुन कर अपने विद्युत बिल का भुगतान ऑन लाईन कर सकते है। विभिन्न बैंकों की ऑन लाईन वेबसाइट पर bbps(Bhart Bill Pay System) पर क्लिक कर घर से उपभोक्ता भुगतान कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...