मंगलवार, 20 मार्च 2018

राजस्थान दिवस समारोह के तहत होंगे विभिन्न आयोजन


                बाड़मेर, 20 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत बाड़मेर जिले मंे 24 से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 24 मार्च को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से बाइकर्स रैली प्रारंभ होगी। जो बाड़मेर से किराडू, रेडाणा, मुनाबाव एवं चौहटन जाएगी। इसी तरह 25 मार्च को प्रातः 7 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच होगा। उन्हांेने बताया कि 26 से 30 मार्च के मध्य सूचना केन्द्र मंे राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विकास प्रदर्शनी का 26 मार्च को प्रातः 11 बजे शुभारंभ होगा। इसी दिन प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाआंे के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राजस्थान दिवस मैराथन दौड़ का आयोजन 27 मार्च को प्रातः 6 बजे से गडरा सर्किल से रामसर रोड़ पर होगा। उनके मुताबिक 28 मार्च को सांय 7 बजे से सफेद आकड़ा महादेव मंदिर, महाबार रोड़ मंे भक्ति संगीत कार्यक्रम, 29 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंेे कव्वाली कार्यक्रम होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि 30 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे परंपरागत लोग गीत एवं लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक तादाद मंे राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...