शुक्रवार, 16 मार्च 2018

अंतरीदेवी विद्यालय मंे सैनेटरी पैड मशीन भेंट की


                बाड़मेर, 16 मार्च। अंतरीदेवी राबाउमावि बाड़मेर मंे स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से सैनेटरी पैड मशीन एवं डेªस्टोयर मशीन भंेट की गई।
                इस दौरान एसबीआई के जोनल उप महाप्रबंधक डी.एस.रावत ने स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय मंे छात्राआंे के लिए सैनेटरी पैड मशीन को आवश्यक बताया। उन्हांेने छात्राआंे को अध्ययन करने, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा दी। इस दोरान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे सहायक महाप्रबंधक आर.सी.मीना, चीफ मैनेजर बी.सी.माली, एम.के.शर्मा, पार्षद कालूराम जांगिड़, संस्था प्रधान राजेश महरवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि आर.सी.मीना ने यूथ फार इंडिया कार्यक्रम के तहत एसबीआई की ओर से मेघावी छात्राआंे को छात्रवृति देने की बात कही। उन्हांेने विद्यालय मंे छात्राआंे की मांग पर आरओ सहित ठंडे पानी की मशीन लगवाने की घोषणा की। संस्था प्रधान राजेश महरवाल ने विद्यालय की महत्ती योजनाआंे, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं भामाशाहांे के योगदान पर आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय विकास कमेटी के सचिव व्याख्याता जे.पी.शारदा ने किया। इस दौरान पुष्पा मंगलिया, विनिता, आशा शर्मा, शेरसिंह, गोविन्द जीनगर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...