सोमवार, 1 जनवरी 2018

रिक्त एवं नव सृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाडमेर, 01 जनवरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि इसके लिए जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाडमेर से सशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 जनवरी, 2018 सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में जमा करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में बाडमेर तहसील क्षेत्र में सुरा, महाबार अतिरिक्त, बाडमेर मगरा (न्यू कवास), धोनरीनाडी, शिवकर एवं डउकियों की ढाणी, रामसर तहसील क्षेत्र में मापुरी, हाथमा एवं बसरा, बायतु तहसील क्षेत्र में सिंगोडिया एवं मायलों की ढाणी, गिडा तहसील क्षेत्र में कुम्पलिया प्रथम, शिव तहसील क्षेत्र में मौखाब कला एवं काशमीर, गडरारोड तहसील क्षेत्र में बंधडा, साधों की बस्ती, रोहिडी, मुनाबाव, खबडाला, कलसिंह की ढाणी एवं माईयाणी, चौहटन तहसील क्षेत्र में चौहटन 22, 23, बावडी कला, कोनरा, कोनरा, सुरपुरा, सणाउ, रडली, सांवा, इटादा, फगलू का तला एवं बाण्डाबेरा, सेडवा तहसील क्षेत्र में पीरू का तला, जानपालिया, नवापुरा, अति. हाथला, तरला, सांता, पाण्डरवाली, गंगासरा, ओगाला एवं पांचरला, धोरीमना तहसील क्षेत्र में भलीसर एवं भीमथल, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गुडामालानी, गुडामालानी, नगर, पादरडी एवं भैडाना, सिणधरी तहसील क्षेत्र में सिणधरी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में खनौडा, पाटोदी 2 एवं बडनावा जागीर, सिवाना तहसील क्षेत्र में रेलों की ढाणी, मिठौडा एवं मोकलसर तथा समदडी तहसील क्षेत्र में अजीत, कम्बों का वाडा एवं समदड़ी उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र की आवश्यक जांच के बाद आवेदन को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकर समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा एवं चयन कमेटी की अभिशंषा पर जिला कलक्टर द्वारा उचिम मूल्य दुकान के आवंटन पर निर्णय लिया जाएगा। साक्षात्कार के समय आवेदक अनुपस्थित रहता है तो ऐसे आवेदक का प्रार्थना पत्र स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...